गुना। शुक्रवार को दिन भर तेज गर्मी के बाद शहर को तेज बारिश ने तरबतर कर दिया। जिले भर में कई जगह तेज तो कुछ जगहों पर हल्की बारिश रही। जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे। वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गईं है। मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार गुना 53.2 मिमी, बमोरी 01.0 मिमी, आरोन 23.0 मिमी, राघौगढ़ 20.0 मिमी, कुम्भराज 65.0 मिमी, चांचौड़ा 42.0 मिमी बर्षा दर्ज की गईं है। वहीं अचानक हुई तेज बारिश से शहर की कई गलियों में जगह जगह पानी भराव की स्तिथि सामने आई है। सबसे ज्यादा असुविधा लोगों को शहर की थोक सब्जी मंडी दशहरा मैदान प्रांगण में पानी व कीचड हो जाने से काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा।
0 Comments