CLICK -
गुना। (प्रदेश केसरी) जिले के कैंट थाना अंतर्गत पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत भगत सिंह कॉलोनी में 2 साल पूर्व से निवासरत आरोपित सुनील अहिरवार अपने निर्माणाधीन मकान दो कमरे में रहता था। गत रात्रि किसी बात को लेकर पति पत्नी में विवाद हो गया। इसके बाद आरोपी पति सुनील अहिरवार ने अपनी पत्नी रचना अहिरवार के सिर पर धारदार हथियार से बार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक पत्नी का नाम रचना अहिरवार बताया जाता है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल अधिकारी आरसी अहिरवार ने घटनास्थल का दौरा किया। इस कारण घटना से संबंधित हत्या का कारण ज्ञात नहीं हो सका है।
0 Comments