अस्पताल की व्यवस्थाएं दुरूस्त करने नोडल अधिकारी किए गए नियुक्त
CLICK -
गुना। (प्रदेश केसरी) कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम ने कहा है कि जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं के संबंध में समाचार पत्रों में विभिन्न खबरें प्रकाशित होती रही हैं। एक मामले में उसमें जांच के आदेश भी दिए गए हैं। आगामी 4-5 दिनों में जांच रिपोर्ट आ जाएगी और उसके आधार पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। लेकिन यह जरूरी है कि जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारा जाए। इसी उद्देश्य से जिला अस्पताल की जो विभिन्न व्यवस्थाएं हैं जैसे साफ-सफाई, मरीजों खाने की व्यवस्था, उनके इलाज की व्यवस्था तथा उनके दवाओं की वितरण व्यवस्थाएं आदि, के लिए पृथक-पृथक से जिला प्रशासन के विभिन्न अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। इस आशय के जारी आदेश में उन्होंने डी एस जादौन जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को साफ सफाई व्यवस्था, राजेन्द्र कुमार जाटव जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग को मरीजों की भोजन व्यवस्था, श्रीमती सोनम जैन डिप्टी कलेक्टर को मरीजों से संपर्क एवं समुचित व्यवस्थाएं, आर बी सिन्डोसकर डिप्टी कलेक्टर एवं संजय श्रीवास्तव मुख्य नगरपालिका अधिकारी को अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था , आर बी गोयल सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग को दवा वितरण एवं अन्य शासकीय योजनाओं का निरीक्षण का कार्य देखेंगे। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि नियुक्त नोडल अधिकारियों का दायित्व ये होगा कि वो इन व्यवस्थाओं का निरंतर पर्यवेक्षण करेंगे, उसकी समीक्षा करेंगे और इन व्यवस्थाओं में सुधार लाएंगे। इस प्रक्रिया में अगर जो भी अधिकारी-कर्मचारी दोषी पाया जाता है तो उसकी रिपोर्ट तत्काल कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे जिसके आधार पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि ''जिला अस्पताल में लोगों को सहज और अच्छा इलाज मिले। आम आदमी के लिए बना हुआ अस्पताल है। वहां पर उनको वो सारी सुविधाएं मिलें जो शासन ने नियत की हैं और निश्चित तौर पर सभी को उसमें आगामी दिनों में सुधार दिखेगा''।
उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि ''जिला अस्पताल में लोगों को सहज और अच्छा इलाज मिले। आम आदमी के लिए बना हुआ अस्पताल है। वहां पर उनको वो सारी सुविधाएं मिलें जो शासन ने नियत की हैं और निश्चित तौर पर सभी को उसमें आगामी दिनों में सुधार दिखेगा''।
0 Comments