CLICK -
गुना/ (प्रदेश केसरी) मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादिया चिन्ताबाई कलावत ने मय भतीजे अजय कलावत के साथ उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख करायी कि दिनांक 10.04.2020 के करीबन शाम 8:00 बजे की बात हैं मैं अपने घर के अंदर खाना बना रही थी उसी समय पुरानी रंजीश पर से दिलीप कलावत, कल्याण सिंह कलावत, गजराज सिंह कलावत, जगदीश कलावत लाठी डण्डा लेकर गंदी-गंदी गालिया देते हुये घर के अंदर घुसे मैने गलिया देने मना किया तो दिलीप ने दाहिने पैर के पंजे में लाठी की मारी चोट होकर खून निकल आया व कल्याण ने थप्पड़ो से मारपीट की जब मेरा भतीजा अजय कलावत मुझे बचाने आया तो जगदीश ने लाठी की मारी जो बांये पैर की जॉंघ में लगी मुंदी चोटे आई फिर जय सिंह आया और उसने लात घूसों से मारपीट की मौके पर सुरेश व बब्लू ने बीच बचाव किया व घटना देखी हैं चारो जाते जाते कह रहे थे आज तो बच गये आईन्दा मिले तो जान से खत्म कर देगे। उक्त रिपोर्ट पर से थाना कुंभराज द्वारा अपराध क्रमांक 143/2020 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और आरोपीगण 1. दिलीप पुत्र मिश्रीलाल कलावत 2. कल्याण सिंह पुत्र मांगीलाल कलावत 3. गजराज सिंह पुत्र मिश्रीलाल 4. जय सिंह पुत्र कल्याण सिंह कलावत निवासीगण भमावद थाना कुंभराज को गिरफ्तार कर न्यायालय चाचौड़ा में प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री जितेन्द्र कुमार दांगी एडीपीओ चाचौड़ा द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की गयीं जिसके आधार पर न्यायालय चाचौड़ा ने आरोपीगणों को जेल भेज दिया।
0 Comments