CLICK -
गुना। (प्रदेश केसरी) पिछले दिनो में गुना में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढी हैं। इसी के साथ सोमवार शाम तक कोरोना के मरीजों की संख्या 59 दर्ज की गई। गुना में हर दिन नए मरीज सामने आ रहे हैं शहर में रोजाना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। सोमवार शाम को शहर में कोरोना के दो ओर मरीज सामने आयें हैं इनमें से एक बीस वर्षीय सिसोदिया कॉलोनी निवासी एक लडकी है। तथा दूसरी 45 वर्षीय महिला बौहरा मस्जिद के पास की निवासी बताई गई है, जो पूर्व में रहें कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिवार की बताई जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को आई रिपोर्ट में दो नये पॉजिटिव के मामले आयें है। इस प्रकार जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या बढ़कर 59 हो गई है। कुल मरीजों की संख्या में से 27 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।
0 Comments