अलीगढ़ इगलास से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजकुमार ने पुलिस पर थाने के अंदर मारपीट करने का आरोप लगाया है
CLICK -
लखनऊ। (प्रदेश केसरी) अलीगढ़ इगलास से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजकुमार सहयोगी ने पुलिस पर थाने के अंदर मारपीट करने का आरोप लगाया है। राजकुमार का कहना है कि गोंडा थाने के तीन दरोगाओं ने मुझे पीटा है। उन्होंने मेरे साथ बदसलूकी की व मेरे कपड़े तक फाड़ दिए। बताया जा रहा है विधायक एबीवीपी के कार्यकर्ता के साथ मारपीट के प्रकरण के संबंध में कार्यकर्ताओं के संंग थाने में बातचीत करने पहुंचे थे, लेकिन बातचीत मारपीट में तब्दील हो गई। जिसके बाद विधायक ने मीडिया को बुलाया और अपनी आप बीती बताई। तुरंत ही भाजपा के सैंकड़ो कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और थाने को घेर लिया। मामला बढ़ता देख कई थानों की पुलिस फोर्स व पीएसी मौके पर तैनात कर दी गई हैं। आसपास की सभी दुकानें बंद कर दी गई हैं। विधायक राजकुमार सहयोगी अपने साथ किए गए इस दुर्व्यवहार के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं।
राजनीति शुरू -
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता पवन पांडे ने मामले में कहा कि जब भाजपा के विधायक थाने में पीटे जा रहे हैं तो उत्तर प्रदेश में आम जनता का क्या हाल होगा ? अलीगढ़- इगलास से विधायक राजकुमार सहयोगी की थाने में जमकर पिटाई...। सर्वत्र रामराज्य, सर्वत्र रामराज्य।जब भाजपा के विधायक थाने में पीटे जा रहे हैं तो उत्तर प्रदेश में आम जनता का क्या हाल होगा?— Pawan Panday (@pawanpandeysp) August 12, 2020
अलीगढ़- इगलास से MLA राजकुमार सहयोगी की थाने में जमकर पिटाई...
सर्वत्र रामराज्य, सर्वत्र रामराज्य pic.twitter.com/2REcC54MGP
0 Comments