श्री सिंह ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी
गुना। (प्रदेश केसरी) पूर्व मंत्री एवं राघोगढ विधायक जयवर्धन सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह जानकारी खुद श्री सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर दी है। उन्होंने लिखा है कि "कल रात से मुझे कोविड के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे। मेरी कोविड की RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट अभी पॉज़िटिव आई है। इस दौरान मेरे संपर्क में जो भी आये हो वो कृपया अपनी जाँच करवा ले। मुझे पूरा विश्वास है की भगवान राघौजी की कृपा से जल्द ही स्वास्थ होकर आपकी सेवा में हाजिर रहूँगा।"
कल रात से मुझे कोविड के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे। मेरी कोविड की NT-PCR टेस्ट रिपोर्ट अभी पॉज़िटिव आई है। इस दौरान मेरे संपर्क में जो भी आये हो वो कृपया अपनी जाँच करवा ले।
— Jaivardhan Singh (@JVSinghINC) October 23, 2020
मुझे पूरा विश्वास है की भगवान राघौजी की कृपा से जल्द ही स्वास्थ होकर आपकी सेवा में हाजिर रहूँगा।
0 Comments