लखनऊ। (प्रदेश केसरी) समाजवादी पार्टी संस्थापक, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व मैनपुरी से सांसद मुलायम सिंह यादव की बुधवार शाम कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट आने के उपरांत श्री सिंह की चिकित्सकों की देख रेख जारी है। उन्हें गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक मुलायम सिंह को वैसे तो कोरोना के कोई खास लक्षण नहीं है और न ही कोई खतरे की बात है।
समाजवादी पार्टी संस्थापक आदरणीय नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव जी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के उपरांत चिकित्सकों की देख रेख जारी है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 14, 2020
फिलहाल उनमें कोरोना के एक भी लक्षण नहीं हैं।
माननीय नेताजी का स्वास्थ्य स्थिर है. आज कोरोना पॉज़िटिव होने पर गुड़गाँव के मेदांता में उन्हें स्वास्थ्य-लाभ के लिए भर्ती कराया था.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 14, 2020
हम वरिष्ठ डॉक्टरों के निरंतर संपर्क में हैं और समय-समय पर सूचित करते रहेंगे.
0 Comments