CLICK -
गुना। (प्रदेश केसरी) जिले के थाना धरनावदा अंतर्गत रुठियाइ गाँव के पास दिनाँक 12-12-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला गुना थाना धरनावदा के अंतर्गत रुठियाई के गाँव के पास एक बच्चा मिला है। उक्त सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही क्र.11 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ.आर.व्ही. स्टाफ प्रधान आरक्षक रामभरोश भदौरिया और पायलेट माखन गुर्जर द्वारा मौके पर पहुँचकर बताया कि सड़क किनारे झाड़ियो मे कोई अज्ञात व्यक्ति 01 साल के मासूम बच्चे को छोड़कर चला गया था, बच्चे को अपने संरक्षण मे लेकर डायल-100 वाहन से ले जाकर शासकीय जिला अस्पताल गुना मे भर्ती कराया।
0 Comments