CLICK -
भोपाल। (प्रदेश केसरी) मध्यप्रदेश सरकार ने गुरुवार को प्रदेश के समस्त विभागों के विभागाध्यक्षों, कलेक्टरों एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समस्त शासकीय कार्यक्रम अब बेटियों की पूजा से आरंभ किए जाएं।
मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन के उप सचिव डीके नागेन्द्र द्वारा 24 दिसंबर को जारी आदेश में कहा गया है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की 15 अगस्त 2020 के घोषणा के संदर्भ में राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि शासकीय कार्यक्रम बेटियों की पूजा से आरंभ किए जाएं।
इसमें कहा गया है कि इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करते हुए अपने अधीनस्थों को भी इस संबंध में सूचित करें।
अब सभी शासकीय कार्यक्रम बेटियों की पूजा से आरंभ किए जाएंगे। राज्य शासन ने यह निर्णय सीएम श्री @ChouhanShivraj की 15 अगस्त 2020 को की गयी घोषणा के संदर्भ में लिया है। शासन के समस्त विभागों एवं जिलों को उक्त निर्णय का कड़ाई से पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं।#JansamparkMP pic.twitter.com/hp7g3NiFzh
— Jansampark MP (@JansamparkMP) December 24, 2020
0 Comments