CLICK -
गुना। (प्रदेश केसरी) जेएमएफसी न्यायालय आरोन ने जमीनी विवाद को लेकर गली-गलोच कर मारपीट करने वाले आरोपियों को थाना आरोन पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर पेश करने पर जेल भेजा है। मीडिया सेल प्रभारी ममता दीक्षित ने बताया कि फरियादी का ग्राम गोविन्दपुरा के आरोपियों से जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है। आरोपीगण द्वारा फरियादी तथा उनके परिजनों को जमीनी विवाद पर से गन्दी-गन्दी गालियां दी गई तथा लाठी एवं फर्सा से मारपीट की गई। उक्त रिपोर्ट थाना आरोन में धारा 323, 294, 324, 147, 148, 149, 506 पचब के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। शासन की ओर से पैरवी प्रदीप मिश्रा एडीपीओ द्वारा की गई।
0 Comments