जगदीश कुशवाह आदि की अवैध कालोनी पर हुई कार्यवाही
CLICK -
गुना। (प्रदेश केसरी)जिले में कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम के निर्देशानुसार भू-माफियाओं और अवैध कालोनाईजरों के विरूद्ध निरंतर चल रहे अभियान के अंतर्गत शनिवार को गुना कस्बा में जगदीश कुशवाह की अवैध कालोनी की सड़क उखाड़ दी गयी। इस आशय की जानकारी में गुना शहर तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि सर्वे नंबर 81 गुना कस्बा में जगदीश कुशवाह आदि की अवैध कालोनी के विरूद्ध शासन द्वारा कार्रवाई की गयी है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में शिकायतकर्ता द्वारा उक्त जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से बिना डायवर्सन कराये, बिना नक्शा पास करवाएं व बगैर मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति किये प्लॉट बेचे जाने, अवैध तरीके से वहां पर लोगों को काबिज कराने तथा कृषि प्रयोजन की भूमि को भूखण्ड बनाकर बेचे जाने, कि शिकायत की गयी थी। शिकायतकर्ता द्वारा की गयी शिकायत जांच में सही पाए जाने पर उक्त अवैध कालोनी पर कार्रवाई करते हुए वहां की सड़क आज उखाड़ दी गयी।
0 Comments